गंगापुर सिटी सहित आसपास के इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। इलाके में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और सर्द हवा चल रही थी, जिसने लोगों को ठिठुरा दिया। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह देर तक धूप नहीं निकलने से भी लोगों को ठंड का अहसास हुआ।
इलाके में पिछले 3 दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है और दिनभर सर्द हवा चलती है, जिसके कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। सोमवार देर शाम को इलाके में बारिश हुई थी, जिसके बाद से ही इलाके में सुबह के समय कोहरे का असर नजर आ रहा है। इसके अलावा दिनभर आसमान में बादल छाए रहते हैं और सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बाजार भी सुबह देरी से खुल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद हो रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.