66 BLO को कारण बताओ नोटिस:SDM ने काम में लापरवाही बरतने पर दी चेतावनी

गंगापुर सिटी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम ने कार्यालय में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक ली। - Dainik Bhaskar
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम ने कार्यालय में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक ली।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम ने कार्यालय में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में 66 बूथ लेवल अधिकारियों की प्रगति शून्य होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 9 नवंबर से मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया है और इसके तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा परिक्षेत्र में भ्रमण कर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने सहित डोर-टू-डोर सर्वे कर वोटर लिस्ट में सुधार किया जाना है। उन्होंने अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सभी से अपने लक्ष्य को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2023 को 18 साल पूरी हो चुकी है, या एक अप्रैल 2023 और एक जुलाई 2023 और एक अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरी होनी है। उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ना सुनिश्चित करें। मतदाता अभ्यर्थी भी फार्म 6 भरकर नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते है और आवेदन बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल से कर सकते हैं।