मैरिज गार्डन के बाहर से खड़ी बाइक चोरी:शादी समारोह में शामिल होने आया था पीड़ित, तलाश में जुटी पुलिस

गंगापुर सिटी11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
चोरों ने एक बार फिर मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। - Dainik Bhaskar
चोरों ने एक बार फिर मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली।

गंगापुर सिटी में चोर गिरोह सक्रिय है। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों कई चोरियां होने के बाद भी पुलिस चोरों की गैंग तक नहीं पहुंच पा रही है। चोरों ने एक बार फिर मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। वहीं बाटोदा क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से चोर ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चुरा ले गए। इस मामले में गंगापुर कोतवाली थाने में पीड़ित की ओर से बाइक चोरी और बाटोदा थाने में कनिष्ठ अभियंता ने ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी होने का मामला दर्ज कराया है।

कोतवाली थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि सांगानेर जयपुर निवासी रामलखन पुत्र मीठालाल मीणा ने बताया कि वह अपनी बाइक से अपने दोस्त अब्दुल हक के साथ 12 मार्च को शहर में शादी में शामिल होने आया था और बाइक को शाम साढ़े 6 बजे रुकमणी पैलेस मैरिज गार्डन की पार्किंग में ताला लगाकर खड़ा किया था। शादी समारोह से लौटते समय करीब पौने 10 बजे जब वह बाहर आया तो वहां उसे उसकी बाइक नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला। थानाधिकारी ने पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को बाइक चोरी का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच प्रोबेशनर उपनिरीक्षक अमरसिंह को सौंपी है।

बाटोदा थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग गांवों से ट्रांसफार्मर से कीमती सामान कॉपर, तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में जयपुर डिस्कॉम पिपलाई के तकनीकी सहायक और अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता सुरेशचंद ने बाटोदा थाने में मामला दर्ज कराया है। जेईएन सुरेशचंद ने बताया कि चोर रमजानीपुरा, सुमेल और गुर्जर बडौदा गांव से 16 केवीए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर से कॉपर, तेल चोरी कर ले गए। थानाधिकारी ने इस मामले की जांच एएसआई किरोड़ीलाल को सौंपी है।