झाड़ियों में पड़े मिले लेटर:डाक विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच के बाद होगी कार्रवाई

गंगापुर सिटी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गंगापुर सिटी के रीको इंडस्ट्री एरिया के पास रेल पटरियों के पास झाड़ियों में सौ से डेढ़ सौ लेटर पड़े मिले। - Dainik Bhaskar
गंगापुर सिटी के रीको इंडस्ट्री एरिया के पास रेल पटरियों के पास झाड़ियों में सौ से डेढ़ सौ लेटर पड़े मिले।

गंगापुर सिटी के रीको इंडस्ट्री एरिया के पास रेल पटरियों के पास झाड़ियों में सौ से डेढ़ सौ लेटर पड़े मिले। लेटरों के झाड़ियों में मिलने के बाद डाक विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। सहायक डाकपाल शिवराज सिंह ने झाड़ियों में पड़े सभी लेटरों को इकट्‌ठा किया और मुख्य डाकघर ले गए।

इन लेटरों में मरू कमल दर्पण, नीति, बैंक से जारी हुए दस्तावेज, परोपकार, रोजगार संदेश, पैन कार्ड, युग कल्याण, एचडीएफसी बैंक, केमिस्ट्री फंड, म्यूच्यूअल फंड सहित कई तरह के आवश्यक लेटर थे। जो लोगों तक पहुंचने थे। इन लेटरों के झाड़ियों में मिलने के बाद डाक विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्य डाकपाल चंद्रमोहन और सहायक डाकपाल शिवराज सिंह ने बताया कि लेटर संबंधित तक पहुंचने चाहिए। लेकिन यह कैसे नहीं पहुंच पाई और यहां कौन इसे फेंक गया। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।