रोडवेज बस चलाने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन:एसडीएम को कलेक्टर-मुख्यमंत्री के नाम दिया अल्टीमेटम ज्ञापन

गंगापुर सिटी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आमजन विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान रोडवेज बसों के संचालन सहित कई मांगों को लेकर शनिवार को बामनवास में विरोध प्रदर्शन किया - Dainik Bhaskar
आमजन विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान रोडवेज बसों के संचालन सहित कई मांगों को लेकर शनिवार को बामनवास में विरोध प्रदर्शन किया

आमजन विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान रोडवेज बसों के संचालन सहित कई मांगों को लेकर शनिवार को बामनवास में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को अल्टीमेटम ज्ञापन दिया।

कोषाध्यक्ष मुनेश मीना ने बताया कि उपखंड मुख्यालय और नगर पालिका होते हुए अभी तक राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन नहीं है। जयपुर से करौली चलने वाली रोडवेज बसों को वाया बामनवास होकर चलाए जाने, बामनवास सहित बाटोदा, बरनाला क्षेत्र में कृषि मंडी और गोशाला की स्थापना, नशाखोरी को रोकने, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, देवनारायण योजना अंतर्गत छात्रावास निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र चांदनहोली को कर्मोन्नत करने, क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की रोकथाम को लेकर गश्त बढ़ाने सहित कई मांगे रखी गई हैं।

बामनवास थानाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि क्षेत्र में चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही नशाखोरी सहित विभिन्न अपराध क्षेत्र के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। विगत कुछ माह में हुई चोरियों का खुलासा नहीं होने से भी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ बृजेश मीणा को शिकायत सौंपकर आगामी 45 दिनों में चोरियों का खुलासा करने की मांग की, साथ ही 15 दिसंबर तक चोरियों का खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

इस दौरान अध्यक्ष विनोद मीना, कोषाध्यक्ष मुनेश मीना, उपाध्यक्ष अशोक जारेडा, राजकुमार, अरविंद जाहिरा, भानु गोत्तम, चांदनहोली ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व सदस्य रामेश्वर, फायरमैन राजकुमार, राहुल नेताजी, अमन (कल्ला) मांदलगांव, सियाराम, पंकज, गणपत, लवकुश आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।