2 बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत:एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ा, दूसरा गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

गंगापुर सिटी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

वजीरपुर थाना क्षेत्र के मेडी गांव के पास हिंडौन-गंगापुर रोड पर 2 बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को वजीरपुर अस्पताल लेकर पहुंची। यहां गंभीर घायल को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे और मृतक व्यक्ति के मोबाइल से परिजनों सूचना दी। परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि जोगी मोहल्ला, कठूमर (अलवर) निवासी विशेष (18) पुत्र नेमचंद नट बाइक लेकर गंगापुर सिटी से हिंडौन की तरफ जा रहा था। वहीं कुड़गांव (करौली) निवासी पुष्पेंद्र जाट पुत्र अमृत सिंह जाट बाइक लेकर हिंडौन से गंगापुर सिटी की तरफ जा रहा था। इस दौरान मेडी गांव के बस स्टैंड के पास दोनों बाइक में आमने-सामने भी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में विशेष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस की मदद से दोनों को वजीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पुष्पेंद्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया।