कस्बे की निराला की बाड़ी वाली कॉलोनी में लगातार दूसरे दिन बाइक चोरी की घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की मगर ना तो बाइक का कुछ पता चला और ना ही चोरों का कोई सुराग लग पाया है। पीड़ित भुवनेश कुमार सीठा ने बताया कि मंगलवार अपराह्न 3:30 बजे उसने निराला की बाड़ी कॉलोनी स्थित अपने घर के सामने बाइक को खड़ी की। करीब 4:30 बजे घर से बाहर आया ताे बाइक नहीं थी। कॉलोनीवासियों से पूछताछ कर सब जगह तलाश किया, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। गौरतलब है कि निराला की बाड़ी वाली कॉलोनी से एक दिन पहले रविवार शाम करीब 6 बजे व्यापारी मुरारीलाल जैन की बाइक भी चोरी हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि खंडार कस्बे में रोज बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है, इसके बाद भी कस्बे में जगह-जगह लगे पंचायत खंडार के सीसी टीवी कैमरे बंद है। इससे चोरों को घटनाओं को अंजाम देने का मौका मिलने के साथ संबल मिल रहा है। बजरी माफिया के कारण ग्राम पंचायत ने कस्बे में लगाए सभी 32 सीसी टीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं। जबकि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत ने राजकोष से 9 लाख रुपए खर्च कर ये कैमरे लगाए थे। ऐसे में लाखों रुपए की राशि खर्च होने के बाद भी इनका सद्पयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कस्बे में लगे ये सभी कैमरे चालू कर दिए जाएं तो चोरों पर अंकुश लगने के साथ घटनाएं थमेगी तथा पुलिस प्रशासन को भी जांच में मदद मिलेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत से कैमरे चालू करने की मांग की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.