जिले में खाद की किल्लत को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारी निरंतर प्रयासरत है। बुधवार को बूंदी से यूरिया खाद के 11 हजार कट्टे आएंगे। कृषि विस्तार उपनिदेशक रामराज मीना ने बताया कि रबी सीजन में यूरिया की मांग को देखते हुए इफको यूरिया के बूंदी रैक से करीब 11 हजार कट्टे जिले की सवाई माधोपुर व खंडार पंचायत समिति के क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति में पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान खाद का स्टॉक नहीं करें, इससे अन्य किसान खाद लेने से वंचित रह जाते है।
भगतवगढ में खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित : खाद के लिए मची मारामारी के बीच खाद विक्रेता किसानों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा आए दिन खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने के बाद भी खाद विक्रेता किसानों से खाद के कट्टे की एवज में निर्धारित मुल्य से अधिक दाम वसूल रहे हैं। इसी के चलते भगवतगढ में मैसर्स जैन खाद बीज भंडार फर्म के प्रतिनिधि द्वारा किसानों से खाद विक्रय की एवज में अधिक दाम वसूलने के मामले में विभाग ने संबंधित फर्म का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.