भाडौती में परचूनी की दुकान में चोरी:दुकान का ताला तोड़ 20 हजार की नगदी और 2 लाख का सामान चुराया

सवाई माधोपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना की जानकारी लेती पुलिस।

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाडौती कस्बे में चोर गिरोह की सक्रियता सामने आई। चोरों के ने मंगलवार आधी रात को भाडौती कस्बे के मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी बीस हजार की नगदी, बीड़ी सिगरेट व गुटखे आदि के पैकेट चोरी कर लिये। चोर दुकान से करीब दो लाख रुपए का सामान पार किया।

दुकान मालिक मुकेश मित्तल पुत्र भैरूलाल मित्तल ने सुबह अपनी दुकान खोली तब दुकान में सामान बिखरा हुआ मिला और गल्ले से नकदी गायब मिली। जिसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ASI रूपसिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना का मौका मुआयना किया। ASI रूपसिंह ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक गल्ले में रखी बीस हजार की नकदी और बीड़ी सिगरेट गुटखे आदि के पैकेट चोर चुरा कर ले गए। जिससे पीड़ित को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

ASI ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार के रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

उधर जिस जगह चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उस जगह से पुलिस चौकी की दूरी महज 100 मीटर है। ऐसे में पुलिस के रात्रि गश्त की भी पोल खोलती नजर आई। ग्रामीणों ने बताया की पुलिस चौकी के पास मुख्य बाजार में जिस तरह से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। जिससे पुलिस की कार्यशैली के साथ चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा।