गंगापुर सिटी बामनवास थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव के वेदप्रकाश मीना का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे मलारना चौड निवासी अफरीद खां पुत्र इन्सार, मनीष पूर्विया पुत्र मुकेश, विकास मीना पुत्र लाल निवासी इटावा चौथ का बरवाड़ा, दीपक पुत्र जयराम मीना निवासी भारजा नदी मलारना डुंगर, अशोक मीना पुत्र प्रसादी मीना निवासी रमजानीपुरा व किस्मत पुत्र धनश्याम निवासी मलारना चौड़ को मंगलवार को सवाई माधोपुर न्यायालय की एससीएसटी कोर्ट में बामनवास थाना पुलिस ने पेश किया गया। जहां से 6 जनों को जेल भेजने के आदेश दिए।
बामनवास थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना ने बताया कि धर्मवीर पुत्र प्रसादी मीना निवासी रमजानीपुरा जो कि अभी फरार चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.