रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर ट्रेन नंबर 05285/05286 बरौनी- अजमेर- बरौनी के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय किया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 03 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, स्लीपर 15 कोच, सामान्य श्रेणी 02 कोच तथा 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे।
स्टेशन प्रबंधक बृजमोहन मीना ने बताया कि ट्रेन नंबर 05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को बरौनी तथा 31 जनवरी को अजमेर से दोनों दिशाओ में 1-1 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के बयाना, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में बरौनी-अजमेर के बीच समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, इन्दारा, मऊ, मोह्मदाबाद, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार स्टेशनों पर रुकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.