होली स्नेह मिलन समारोह:अग्रवाल महिला मंडल शहर ने होली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की

सवाई माधोपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अग्रवाल महिला मंडल शहर सवाई माधोपुर की सभा वर्षालिपि सिंहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस सभा में श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले होली स्नेह मिलन समारोह के सफल आयोजन की व्यवस्था में सहयोग संबंधी चर्चा की गई। मंडल की महामंत्री दीप्ति मित्तल ने बताया कि इस समारोह को एक अलग तरीके से मनाया जाना चाहिए। समारोह में गुलाल आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा। आगंतुक बंधुओं एवं महिलाओं पर केवल एक बार पुष्प वर्षा की जाएगी। नृत्य आदि कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इस अवसर पर समाज के सभी पुरुष-महिलाएं, बालक-बालिकाएं हास्य, व्यंग्य, चुटकुले, कहानी, कविता, गीत, संस्मरण, भजन आदि प्रस्तुत करेंगे, जो अब तक के सभी कार्यक्रमों से अलग हटकर होगा।

पूर्ण रूप से यह सामाजिक एवं रंगारंग कार्यक्रम होगा एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर राधा कृष्ण की सजीव झांकी का भी चित्रण करने का निर्णय लिया गया। बुजुर्ग महिलाओं के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल की अनीता सिंहल, दीप्ति मित्तल, ममता मंगल, संतोष सिंहल, संजू मित्तल, उर्मिला सिंहल, नीतू गर्ग, ममता गर्ग, राधा सिंहल, प्रीति जैन, सीमा सिंहल, विद्या गोयल, वर्षा सिंहल, इंद्रा देवी, निर्मला गोयल, अक्षिता अग्रवाल आदि को कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...