सरपंच ने पत्नी के साथ लात-घूसों से की मारपीट:सिर और दोनों हाथ-पैर में चोट, मारपीट का मामला दर्ज

सवाई माधोपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बागडोली सरंपच गंभीर मल गुर्जर। - Dainik Bhaskar
बागडोली सरंपच गंभीर मल गुर्जर।

सरपंच ने अपनी पत्नी के साथ लात-घूसों और डंडे से जमकर मारपीट की। महिला ने पर्चा बयान में पति के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामला सवाईमाधोपुर के बौंली उपखंड का है।

बौंली पुलिस को विवाहिता राजेशी मीणा ने पर्चा बयान में बताया कि वह बागडोली गांव स्थित अपने घर पर काम कर रही थी। तब उसका पति बागडोली सरपंच गंभीर मल गुर्जर आया और सामान को बाहर फेंक दिया। लात-घूसों और डंडे से भी मारपीट की। इससे उसके सिर और दोनों हाथ-पैर में चोट आई। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस से विवाहिता को हॉस्पिटल भेजा।

सूचना पर बौंली थाना हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और महिला का पर्चा बयान लिया। पर्चा बयान के बाद महिला को जिला हॉस्पिटल रैफर किया गया। पुलिस ने बागडोली सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।