सवाईमाधोपुर में 3 दिन से लगातार बारिश:मोरेल नदी में बही बाइक, पक्का मकान गिरा, बनास का बढ़ा जल स्तर

सवाई माधोपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सवाईमाधोपुर की मोरेल नदी में लगातार बारिश के बाद रपट पर बहता पानी। - Dainik Bhaskar
सवाईमाधोपुर की मोरेल नदी में लगातार बारिश के बाद रपट पर बहता पानी।

सवाईमाधोपुर में 3 से लगातार बारिश में एक पक्का मकान गिर गया। वहीं मोरेल नदी के तेज बहाव में एक बाइक बह गई। वहीं टोंक में भी बारिश के बाद बीसलपुर बांध के तीन गेट खोले गए है। बांध का पानी आने से ओलवाड़ा बनास नदी की रपट पर पानी की चादर चल गई है।

बारिश के बाद सर्दी का एहसास भी होने लगा है। जल स्तर बढ़ने से सोमवार सुबह ओलवाड़ा बनास नदी की रपट पर पानी की चादर चल गई। फिलहाल रपट पर आधा फीट पानी की चादर चलने से आने-जाने में परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन बीसलपुर बांध का पानी आने से जल स्तर बढ़ने पर मलारना सवाई माधोपुर मार्ग बंद होने की संभावना है।

तहसील व SDM ऑफिस तेज बारिश से पानी भर गया।
तहसील व SDM ऑफिस तेज बारिश से पानी भर गया।

पानी के तेज बहाव में बही बाइक
बारिश के कारण मोरेल नदी और निगोह नदी बहने लगी। टापरी गुजरान गांव की मोरेल रपट पानी की तेज आवक के बीच एक बाइक बह गई। दरअसल, सैनीपुरा निवासी भगवान सैनी बाइक से रास्ता पार कर रहे थे। इस दौरान बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई। 4 घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया।

चौहानपुरा गांव में तेज बारिश के बाद पक्का मकान गिर गया।
चौहानपुरा गांव में तेज बारिश के बाद पक्का मकान गिर गया।

चौहानपुरा गांव में पक्का मकान गिरा
चौहानपुरा गांव में जगदीश गुर्जर का पक्का मकान गिर गया। बारिश के चलते उपखंड मुख्यालय पर तहसील व SDM ऑफिस भी पानी से टापू बने हुए हैं। पटवारी बुद्ध प्रकाश रैगर ने बताया कि शुक्रवार शाम से सोमवार तड़के तक बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह 8 बजे तक 60 घंटे में उपखंड मुख्यालय पर 171 mm बारिश दर्ज की गई। उप जिला कलेक्टर किशन मुरारी मीणा ने बताया कि बारिश से फसल खराबे को लेकर सभी गिरदावर पटवारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए गए है।