अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान में सुरेंद्र शर्मा को प्रदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाए जाने पर बुधवार को समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों ने प्रसारण मंत्री सुरेंद्र शर्मा का गौतम कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचकर उनका माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही इस नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा का आभार जताया। शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सर्व कल्याण की सोच रखते हुए सर्व समाज में सकारात्मक चेतना जगाने का कार्य करें।
इससे समाज को सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव से मुक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर श्री जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, महासभा के संभाग अध्यक्ष प्रहलाद गौतम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम कुंडेरा, महर्षि शैक्षणिक के संभाग अध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा, वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.आर.के. शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवराज शर्मा, हरिमोहन शर्मा रीडर, राजेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, रामजीलाल शर्मा, सीताराम शर्मा, संजय गौतम सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.