प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलता तथा प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं जन सुविधाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार जिले में धरने एवं प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश आंदोलन किए जाएंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जनविरोधी सरकार की विफलता और जनहित के मुद्दों को भाजपा की तरफ से उठाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने जन आक्रोश आंदोलन करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
उन्होंने समिति में आंदोलन के जिला संयोजक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा को नियुक्त किया है। साथ ही उनके सहयोगी के रुप में जिला सहसंयोजक बौंली मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा, जिला महामंत्री मनोज बंसल, गोपाल जांगिड़ एवं जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता को नियुक्त किया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के रूप मे भाजपा द्वारा मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने एवं इनके सफल क्रियान्वयन के लिए भी जिलाध्यक्ष ने समिति तय की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.