गंगापुर सिटी सरकार की बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम नवरत्न कोली, कार्यक्रम अध्यक्ष एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अजय कुमार मीणा, सीबीईओ देवीलाल मीणा, एसीबीओ महेशचंद मीणा, प्रधानाचार्य राजेंद्री मीणा, पीसीसी सदस्य अब्दुल बहाव व मुकेश देहात, बुधराम मीणा, विकेश खंडेलवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम रावत, सतीश जैन, रामकेश आदिवासी और मदन पचौरी आदि ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्यस्तरीय वर्चुअल किए गए उक्त कार्यक्रम का लाइव सभी को दिखाया गया। एडीएम नवरत्न कोली ने बालिकाओं से मनोयोग से अध्ययन कर प्रदेश में अव्वल स्थान लाकर गंगापुर शहर और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत राजकीय विद्यालय मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के दो सेट निशुल्क दिए जाएंगे। इतना ही नहीं सिलाई के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी के खाते में सीधे जमा कराए जाएंगे। प्रधानाचार्या राजेन्द्री मीणा ने विद्यालय की प्रतिभाओं की जानकारी और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय की छात्रा सौम्या सोनी ने विज्ञान मेले में जिला स्तर पर प्रथम और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय की छात्रा ज्योति माली ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान और राज्य स्तर पर की प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी तरह राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का मंगलवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के अधीन विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं एसएमसी सदस्य, ग्राम पंचायत तलावड़ा के वार्ड पंच और सरपंच आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने दोनों योजनाओं की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को दो यूनिफॉर्म का कपड़ा दिया जाएगा। इसकी सिलाई के लिए प्रति छात्र को 200 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
इसी तरह बाल गोपाल योजना के तहत मंगलवार और शुक्रवार को निशुल्क दूध वितरण किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 150 एमएल तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एमएल मीठा दूध दिया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर मंगलवार को बालकों को दूध वितरण कर योजना की शुरुआत की गई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ,प्रधानाचार्य,ए सएमसी अध्यक्ष जगदीश राजपूत, सरपंच गोपाली देवी,समाज सेवी लाला अमरगढ़, रामफूल गुर्जर, सत्यनारायण पारीक, जीतू पांडे, धन सिंह सैनी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.