जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला:खेत पर आकर कुल्हाड़ी और डंड़ो से वार कर किया घायल

सवाई माधोपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल। - Dainik Bhaskar
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल।

सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। जिसकी रिपोर्ट बत्तीलाल (27) पुत्र कैलाश माली निवासी शेरपुर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट में बत्तीलाल ने बताया कि रविवार सुबह उसके पिताजी कैलाश माली व उसकी मां धापू देवी उनके खेत की बाड़ी में घर के सामने बैठे हुए थे। तभी अचानक उनके गांव का रामदयाल पुत्र मोरपाल व उसकी पत्नी काडी देवी जिनसे उनका जमीनी विवाद चल रहा है दोनों कुल्हाड़ी व डंडे लेकर आए और उसके माता पिता से गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उसके पिता के सिर में रामदयाल माली ने कुल्हाड़ी मारी। जबकि उसकी पत्नी काडी ने मां धापू देवी के सिर पर डंडा मारा जिससे उसके माता-पिता जमीन में गिर गए। दोनों के गिरने के बाद आरोपियों ने लात-घूंसे और पत्थरों से मारपीट की। तभी मारपीट की आवाज सुनकर सोनू पुत्र प्रह्लाद माली वहां पहुंचा और बीच बचाव किया जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। घटना की जानकारी सोनू ने उसे दी। जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा और अपने माता पिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। मामले को लेकर रविवार देर शाम बत्ती ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।