सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तहसील में जमीन विवाद के मामले बढ़ते जा रहे है। खेतों में हकाई और फसल की बुवाई को लेकर लगातार मामले व टकराव बढ़ रहा है। पुलिस ने पिछले तीन दिन 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि बारिश होने के साथ ही खेतों में हकाई का शुरू हो गया है। इस कारण विवाद बढ़ता जा रहा हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जमीनी विवाद में पुलिस ने कावड़ के सत्य प्रकाश मीणा व शिव सहाय, चौथ का बरवाड़ा के दीपक व विनोद कलाल, जगमोडा के दारा सिंह मीणा, बदेरिया के गणेश प्रसाद, विजयपुरा के अनिल कुमार और सुनील कुमार, बगीना के छोटू लाल एवं भवरलाल, चैनपुरा के हंसराज माली आदि लोगों को जमीन संबंधी विवाद में गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ मामलों में आपसी समझाइश कर निपटारा किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.