युवती के किडनैप के बाद हंगामा:थाने के बाहर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे, 5 घंटे बाद लड़की डिटेन

सवाई माधोपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा लड़की के परिजनों और गांव वालों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे। - Dainik Bhaskar
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा लड़की के परिजनों और गांव वालों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे।

सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती के किडनैप के बाद हंगामा हो गया। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर राज्य सभा सदस्य डॉ. किरोड़ी मीणा परिजनों और ग्रामीणों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और पांच घंटे बाद युवती को डिटेन किया गया।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर में समुदाय विशेष के लोगों की ओर से हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। बुधवार सुबह सवाई माधोपुर की एक कॉलोनी की लड़की का समुदाय विशेष के युवक ने किडनैप कर लिया। इसके बाद युवती के परिजन कोतवाली थाना पहुंचे थे। यहां पर परिजनों की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर डॉ.किरोड़ी मीणा महिला थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

सीओ सिटी से बातचीत करते सांसद।
सीओ सिटी से बातचीत करते सांसद।

धरने पर लगाए लव जेहाद बंद करने के नारे
धरने पर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने लव जेहाद बंद करो जैसे नारे भी लगाए। मामले की सूचना पर एसडीएम कपिल शर्मा महिला थाने पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजन और सांसद से बात की। करीब दस मिनट बात होने के बाद भी बात नहीं बनी। इस दौरान लोग युवती को वापस लाने पर अड़ गए।

पांच घंटे बाद लड़की डिटेन
कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई। थानाधिकारी चंचल शर्मा का कहना है कि युवती के परिजन थाने आए थे। रिपोर्ट की कहने के बाद परिजन वापस थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों सांसद के साथ धरने पर बैठ गए। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने लड़की को डिटेन कर लिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।