रणथम्भौर रोड स्थित चूल्हा रेस्टोरेंट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेस्टोरेंट की जगह को लेकर पहले जहां मुकदमें बाजी देखने को मिली। वहीं अब मंगलवार देर रात को रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल के पहुंचने से पहले ही आग में रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में रेस्टोरेंट संचालक कलामुद्दीन पुत्र शब्बीर अहमद निवासी विज्ञान नगर रणथम्भौर रोड़ ने दस नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जगह को लेकर दो मामले कोतवाली में दर्ज: रणथम्भौर रोड पर जिस जगह पर चूल्हा रेस्टोरेंट स्थित है उस जगह को लकर दो लोगों के इस्तगासा पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय ने कोतवाली थाना पुलिस को तीन नामजद लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से भूखण्डों की रजिस्ट्री करा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
इस सम्बन्ध में पीड़ित केदार जाट पुत्र प्रहलाद जाट निवासी कुतलपुरा जाटान व इन्द्रराज जाट पुत्र प्रहलाद जाट निवासी कुतलपुरा जाटान ने कलामुद्दीन पुत्र शब्बीर अहमद, अमीना बानो पत्नी खान जी, जर्नादन चौधरी सहित उप पंजीयक अधिकारी के खिलाफ न्यायालय एसीजेएम के समक्ष इस्तगासा दायर किया था। इस्तगासा में केदार जाट ने बताया कि भूखण्ड संख्या 5 साइज 12 गुणा 25 फीट 5 अगस्त 1997 तथा भूखण्ड संख्या 6 साइज 12 गुणा 25 फीट को 8 फरवरी 2021 को कलामुद्दीन पुत्र शब्बीर अहमद निवासी पचीपल्या को किराए पर दिया तथा किरायानामा भी लिखकर दिया। आरोपी कलामुद़्दीन ने उक्त दुकान का अपनी दादी अमीना बानो पत्नी खान जी निवासी पचीपल्या के नाम से 26 अगस्त 1962 का ग्राम पंचायत आलनपुर का फर्जी पट्टा तैयार कराया 24 फरवरी 2022 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय से अपने नाम दानपत्र रजिस्टर्ड करा लिया।
इस्तगासा करने वालों सहित दस के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज: रणथम्भौर रोड पर विवादित भूखण्ड पर चूल्हा रेस्टोरेंट चलाने वाले कलामुद्दीन जिसके खिलाफ उक्त जमीन को लेकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है, ने कोतवाली थाने में दस नामजद लोगों के खिलाफ रेस्टोरेंट में आग लगाने व 82 सौ रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया है।
नामजद आरोपियों में फुरखान अली, इरफान अली पुत्रान अलानुर निवासी रेलवे कॉलोनी, इन्द्रराज, केदार पुत्रान प्रहलाद जाट, अजय पुत्र केदार जाट, आनंद, बब्बू, लाल, हनुमान पुत्रान बद्री जाट तथा सिकन्दर जाट निवासीयान कुतलपुरा जाटान शामिल हैं। शिकायतकर्ता कलामुद्दीन ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त आरोपी मंगलवार देर रात लगभग 1.30 बजे से 2 बजे के बीच रेस्टोरेंट पर आए तथा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर तोड़फोड़ कर पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी तथा काउंटर में रखे आठ हजार दो सौ रुपए निकाल लिये। रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि रेस्टोरेंट में आग से बीस लाख का नुकसान हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.