बैठक:श्रीराम शोभायात्रा को लेकर सर्वसमाज की बैठक में संचालन समिति का गठन

सवाई माधोपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को आयोजित होने वाली श्रीराम शोभायात्रा को लेकर सर्वसमाज की बैठक रेलवे स्टेशन स्थित रामजानकी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में शोभायात्रा के संचालन के लिए समिति बनाई गई। इसमें संरक्षक मंडल में सुरेश जैन, जगदीश अग्रवाल, वैद्य रामदयाल गौतम, सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी, संयोजक पंडित लालचंद गौतम, सहसंयोजक मोहनलाल कौशिक को, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सहकोषाध्यक्ष हरिशंकर सुवालका, यात्रा प्रमुख शेट्टी जैन, सहप्रमुख रामपाल बालोत, ओम सुवालका, प्रमोद पालीवाल, विमलेश शांडिल्य, मीडिया प्रमुख सुरेंद्र शर्मा, प्रचार प्रसार प्रमुख मुरली गौतम, सहप्रमुख अजय बसवाल, झांकी प्रभारी मुकेश योगी और मुकेश गौतम, वाहन प्रमुख अमित चौधरी, नीरज अकेला को नियुक्त किया गया।

संयोजक लालचंद गौतम ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर 16 मार्च को समस्त रामभक्तों, प्रमुख समाजिक, व्यवसायिक एवं समस्त संस्थाओं की बैठक रामजानकी मंदिर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 4 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें यात्रा के रूट, व्यवस्था सहित आगे की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

खबरें और भी हैं...