नाबालिग का वीडियो बनाकर गैंगरेप:बिजनेसमैन को धमकी- धर्म परिवर्तन कराने पर 15 लाख मिलते हैं, तुम दे दो तो बेटी को छोड़ देंगे

सवाई माधोपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिजनेसमैन की नाबालिग बेटी का अपहरण कर युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाए, फिर ब्लैकमेल करने लगा। उसके साथ गैंगरेप तक हुआ। अब परिवार वालों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला सवाईमाधोपुर का है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़िता के परिवार वालों ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी 14 साल की थी। तब से उसे स्कूल आते-जाते समय युवक परेशान करता था। इस दौरान एक आरोपी ने डरा-धमका कर उसके साथ कई बार रेप किया। इस पर उसने आरोपी के पिता को बताया तो उन्होंने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने कहा कि लव जिहाद के तहत धर्म परिवर्तन कराने पर उन्हें 15 लाख रुपए मिलते हैं। अगर 15 लाख रुपए दोगे तो नाबालिग को छोड़ देंगे।

नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी मार्च 2021, 14 जून 2022, 19 अक्टूबर 2022 को घर से अपहरण कर ले गया। परिजन जैसे-तैसे नाबालिग को मार्च व जून में आरोपी के घर से मुक्त कराकर लाए। 19 अक्टूबर को बेटी के नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे डिटेन कर नारी निकेतन भेज दिया। पीड़िता दो-तीन दिन पहले ही घर लौटी। इसके बाद यह मामला दर्ज कराया। अब नाबालिग 18 वर्ष की हो गई है। आरोपी ने पांच साल तक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। आरोपी नाबालिग के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते रहे हैं, जिससे डरकर लड़की उनके कहे अनुसार बयान दे रही है।

आर्य समाज से विवाह का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया
पुलिस के अनुसार, दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में विवाह का फर्जी प्रमाण-पत्र तैयार किया है, जबकि आरोपी का धर्म अलग है। धर्म परिवर्तन किए बिना आर्य समाज में शादी रजिस्टर्ड करना संभव नहीं है। आर्य समाज के विवाह को पूर्व में भी अवैध माना गया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाबालिग को डरा-धमका कर हाईकोर्ट में गलत तथ्य रखकर पुलिस सुरक्षा के आदेश प्राप्त किए हैं। इस दौरान नाबालिग आरोपियों के कब्जे में थी। उसे डराकर कोर्ट में गलत तथ्य रखवाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांसद से भी मिला था पीड़ित परिवार
19 अक्टूबर की सुबह नाबालिग का आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। इसी दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में जिला‌ कलेक्टर सुरेश कुमार‌ ओला से मिलने पहुंचे थे। तभी लड़की के परिवार वाले राज्य सांसद से मिले और बेटी को बरामद‌ करने की गुहार लगाई। नाबालिग की मां फूट‌-फूटकर रोने लगी। इसके बाद किरोड़ी लाल महिला थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे हरकत में आई पुलिस ने पांच घंटे में ही लड़की को डिटेन कर‌ लिया। डिटेन करने के बाद लड़की को नारी निकेतम भेज‌ दिया गया।

युवती के किडनैप के बाद हंगामा: थाने के बाहर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे, 5 घंटे बाद लड़की डिटेन