जिले के बामनवास व गंगापुर सिटी ब्लॉक की समस्त सीएचसी व पीएचसी के कंप्यूटर ऑपरेटर, आशा सुपरवाइजर व स्टोर कीपर को एक दिवसीय प्रशिक्षण सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना की अध्यक्षता में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल व आदित्य तोमर ने प्रदान किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम को और सुदृढ़ करने के लिए (एफपीएलएमआईएस) फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह सॉफ्टवेयर परिवार कल्याण के साधनों की भौतिक उपस्थिति व अनुपस्थिति की जानकारी देने व सामग्री प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है।
एफपीएलएमआईएस के बारे में सभी को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किस प्रकार से परिवार कल्याण साधनों के स्टॉक के बारे में सॉफ्टवेयर पर जानकारी भेज कर स्टॉक को अपडेट किया जाए। किस प्रकार परिवार कल्याण के साधनों की डिमांड की जाए। साथ ही इंडेंट व अपडेट कोड के माध्यम से होता है जिनकी प्रेक्टिकल रूप से विस्तार से जानकारी दी गई। अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। शादी की सही उम्र, पोषण, परिवार कल्याण में आशाओं की भूमिका, परिवार कल्याण के साधनों, उनके प्रकार, साधनों को कब कहां कैसे प्रयोग में लिया जाए के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.