निर्देश:समीक्षा बैठक में योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के निर्देश

सवाई माधोपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज मीना ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता में सुधार, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, छात्रवृत्ति, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए अभिवृद्धित ऋण सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत कराया। एडीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रूप में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे करवाकर उन्हें स्कूली शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, छात्रवृति के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना एवं प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना में अल्पसंख्यकों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित
इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार 2022-23 अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति की एडीएम डॉ.सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। एडीएम ने इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने महिला एवं बाल विकासकर्मी तथा व्यक्तिगत/संस्थागत श्रेणी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

खबरें और भी हैं...