राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन देकर नर्सिंग ऑफिसर सीधी भर्ती 1289 पदों में वित्त स्वीकृत हुए नियमित पदों को जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन के कुलदीप सिंह गुर्जर, एजाज अहमद, निजामुद्दीन कुरैशी आदि ने बताया कि राजस्थान में हाल ही चिकित्सा विभाग में 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की विक्षिप्त जारी की गई है। जो संविदा नर्सेज के अनुपात में बहुत कम है।
इससे संविदा नर्सेज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने मांग की है कि नर्सिंग ऑफिसर सीधी भर्ती 1289 पदों में चिकित्सा स्वास्थ्य के 3410, चिकित्सा शिक्षा के 1018, झालावाड़ा मेडिकल कॉलेज के 55, राजमेस के 746 सहित कुल 7860 पदों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए। एक वर्ष पूर्ण के अनुभव पर 10 बोनस अंक व अधिकतम 30 बोनस अंक दिए जाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.