सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के दिवाड़ा गांव में सोमवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। मकान के सामने पड़ी बजरी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात को लेकर दो पक्षों में आपसी कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष के दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से मलारना डूंगर CHC पहुंचाया। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सवाई माधोपुर जिला हॉस्पिटल रैफर कर दिया। जहां से घायल घनश्याम को जयपुर रैफर कर दिया गया।
108 एंबुलेंस कर्मी जीशान खान व सैयद जाहिद अली ने बताया कि सूचना मिली कि दिवाड़ा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। जहां एक पक्ष के घनश्याम पुत्र जगन्नाथ व भंवरलाल पुत्र घनश्याम के गंभीर चोट आई। जिनको एंबुलेंस की मदद से मलारना डूंगर CHC पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर सवाई माधोपुर रैफर कर दिया। जहां से घायल घनश्याम को जयपुर रैफर कर दिया। जबकि भवंर लाल को जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उधर, सूचना के बाद ASI प्रहलाद मीणा पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे।
यहां पहुंचकर उन्होंने घटना की परिजनों से जानकारी ली। ASI मीणा ने बताया कि परिजनों के मुताबिक फिलहाल मकान के सामने लगे बजरी के ढेर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। जहां से घायल घनश्याम को जयपुर रैफर कर दिया। जबकि भंवरलाल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना को लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट की तरफ से पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.