राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के बैनर तले राज्य स्तरीय पुरुष व महिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शूटिंग बॉल संघ और जय क्लब रेलवे की ओर यह प्रतियोगिता 19 व 20 नवम्बर को सवाई माधोपुर के इंदिरा मैदान में होगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रदेश के जिला संघों की चयनित टीमें भाग ले रही हैं। इनमें अलवर, दौसा, जयपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ, अजमेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ सहित मेजबान सवाईमाधोपुर की टीमें भाग लेंगी जबकि महिला वर्ग में पिछली राज्य चैम्पियनशिप विजेता अजमेर सहित अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर व अन्य जिला संघों से चयनित खिलाडियों की एक टीम प्रेसिडेंट इलेवन के नाम से भाग ले रही है।
आयोजन मे सवाई माधोपुर जिले के सीनियर खिलाडियों सहित प्रदेश के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी ब्रजेश शर्मा अलवर, टोंक के अल्ताफ हुसैन, कोटा से मोहम्मद फाईक भाया व नियाज अहमद और जयपुर से "शेर ए राजस्थान " अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दयानन्द उपाध्याय का अभिनंदन व सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय निर्णायकों मे जयपुर के ए. के. ओबराय व सवाईमाधोपुर के एस. डी. वर्मा का सम्मान भी किया जायेगा।
जिला संघ सचिव हिमांशु शर्मा ने बताया की खिलाड़ियों के लिए अच्छा खेल ग्रांउड, आवास व भोजन सहित आने व जाने की व्यवस्था आयोजन कमेटी ने की है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पचास हजार रुपए पुरस्कार राशि, चिन्ह व रणथम्भौर शूटिंग बॉल कप प्रदान किये जायेगें। प्रतियोगिता का उद्धाटन 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे व फाइनल मैच 20 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। मैचेज दर्शकों की पसंद के अनुरुप रात की दुधिया प्रकाश युक्त मैदान पर भी खेले जाएगें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.