बाटोदा इन दिनों भाड़ौती-मथुरा हाइवे पर बजरी के भरे ट्रेलर, डंपर, ट्रक आदि वाहन सरपट दौड रहे है। इसके अलावा बनास नदी से खनन कर मलारना स्टेशन से चौहानपुरा होते हुए बाटोदा थाना क्षेत्र में नाननवास, भिनौरा गांव से जीवद होकर गंगापुर सिटी की तरफ बजरी से भरी कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रोजाना निकल रही है। हाइवे पर दौड़ने वाले ट्रेलर, डंपर अतिरिक्त बॉडी लगाकर मानकों के विपरीत ओवरलोड बजरी भरकर परिवहन कर रहे हैं। बजरी ढोने वाले वाहनों की छत से करीब दो फीट ऊपर तक बजरी भरकर तिरपाल से ढककर निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षमता से अधिक भरे ये वाहन मलारना डूंगर की तरफ से बाटोदा होते हुए गंगापुर सिटी व खेडली मोड जयपुर हाइवे की ओर निकलते हैं। बजरी के भरे ओवरलोड वाहन जब बाटोदा कस्बे में होकर निकलते हैं तो कस्बे में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। बजरी परिवहन करने वाले डंपर, ट्रक, ट्रेलर आदि वाहनों में दोगुनी बजरी भरकर परिवहन किया जाता है। इन बजरी से ओवरलोड वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं होने से राजस्व व सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में गंगापुर सिटी परिवहन विभाग की अधिकारी पिंकी रानी का कहना है कि मेरे अंडर में तो गंगापुर सिटी क्षेत्र आता है। बाटोदा क्षेत्र तो सवाई माधोपुर के अंडर में है। यदि मेरे क्षेत्र में आता होगा तो कल से चैकिंग कर कार्रवाई की जाएगी। मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, आज सूचना मिली है। कल से इन ओवरलोड बजरी के वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.