गंगापुर सिटी जयपुर के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डाॅ. फैजान 16 मार्च को गंगापुर सिटी के अमर भारत क्लिनिक पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सेवाएं देंगे। प्रभावित परिवार इस अवसर का लाभ उठा सकते है। डॉ.फैजान ने बताया कि समाज मंे व्याप्त बीमारियों से संबंधित पुरानी और प्रचलित धारणाएं अब बदल चुकी है। डिप्रेशन, अवसाद, मिर्गी, हिस्टीरिया, घबराहट, तनाव, आत्महत्या के विचार, नशे की लत आदि रोग अब लाइलाज नहीं है। उचित समय पर डॉक्टर की सलाह और उपचार से इन गंभीर बीमारियों का इलाज पूरी तरह से संभव है।
फ्री हैल्थ चैकअप एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 17 मार्च को
गंगापुर सिटी| सीपी हॉस्पिटल और जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल के संयुक्त तत्त्वावधान में बामनवास क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क हैल्थ चैकअप कैंप और निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर 17 मार्च को आयोजित होगा। शिविर डूंगरवाड़ा बंदावाड़ा स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। शिविर में जनरल व दूरबीन सर्जरी विभाग, जनरल मेडिसन विभाग, दंत रोग विभाग, नेत्र रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, अस्थिरोग व फिजियोथेरेपी विभाग व चर्मरोग विभाग निशुल्क परामर्श देगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.