सोशल मीडिया पर फेमस होने का ऐसा स्टंट ठीक नहीं:कार को ऑटो मोड पर डालकर स्टेयरिंग-ब्रेक, क्लच छोड़कर रील बनाई, फिर सोशल मीडिया पर डाल दी, वायरल हुई तो माफी मांगी

सवाई माधोपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • युवक सवाई माधोपुर का, कोटा में रहता है, पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा

जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कपल को हाइवे पर दौड़ती कार में रील बनाना और उसे सोशल अकाउंट पर शेयर करना भारी पड़ गया। जैसे ही कपल की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला पुलिस तक भी पहुंचा। वीडियो वायरल होने पर सवाई माधोपुर पुलिस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की थी। सवाई माधोपुर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और कोटा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। युवक अफसार घुड़ासी सवाई माधोपुर का रहने वाला है और कोटा में रहकर व्यवसाय करता है।

युवक के सोशल अकाउंट पर कई वीडियो देखे जा सकते है, जिनमें महंगी कारों को स्टंट करते हुए रील बनाता देखा जा सकता है। युवक बोला कि उसे उम्मीद नहीं थी कि रील बनाने से उसे इतना तनाव झेलना पड़ेगा। 12-13 दिन पहले युवक अफसार ने कोटा से टोंक जाते हुए कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ऑटो मोड पर डालकर रील बनाई थी। युवक का कहना है कि 1 मार्च को वह पत्नी को लेकर अपनी बहन के पास जा रहा था। बहन टोंक के निवाई में रहती है। कार में आगे पत्नी नजमा बानो बैठी हुई थी। वह सोशल मीडिया पर ऑटो पायलट मोड के कई सारे वीडियो देखे थे। उनको देखकर उसके मन में रील बनाने का ख्याल आया था। उसे उम्मीद नहीं थी कि ऐसी रील बनाने से उसे तनाव झेलना पड़ेगा।

युवक ने मांगी माफी, कहा- आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा

युवक ने बताया कि उसके पास एक्सयूवी 700 कार है। अफसार ने बताया कि टोंक टोल से करीब 15 किलोमीटर पहले रोड खाली थी। आगे-पीछे देखकर कार को ऑटो मोड पर करके पत्नी के साथ 30 वीडियो बनाए थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि ये गलती टेंशन में ला देगी। मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। मेरी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि आगे से ऑटो पायलट मोड करके कभी भी गाड़ी नहीं चलाऊंगा। मुझसे गलती हुई है। मैं अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। लेकिन अभी तक अफसार ने अपने सोशल अकाउंट से रील को नहीं हटाया है जिससे रील और वायरल हो रही हैं।

कोटा पुलिस को मामले की सूचना दे दी है : एएसपी
इस प्रकार से कार व बाइक स्टंट मोटर व्हीकल एक्ट में अपराध की श्रेणी में आते है। युवक अफसार सवाई माधोपुर का रहने वाला है। वह कोटा में निवास करने के कारण कार्रवाई के लिए कोटा पुलिस को सूचना दे दी गई हैं। पूर्व में इस तरह के वाहन स्टंट से जिले में कोई दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया है।
-हिमांशु शर्मा, एडिशनल एसपी

खबरें और भी हैं...