गंगापुर सिटी सर्व समाज की ओर से संगीतमय भागवत कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को सैनी माली समाज की ओर से भी भागवत कथा में पुरजोर तरीके से सहयोग का संकल्प लिया गया। सैनी माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वधर्म समभाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए, गंगापुर सिटी के नागरिकों को आध्यात्मिक भावों से युक्त करने के लिए भागवत कथा का आयोजन होगा।
बैठक में गहलोत ट्रैक्टर्स जनरल मैनेजर महेश सैनी, पूर्व पार्षद काडूराम सैनी, जिला परिषद सदस्य मदन मोहन, रियल स्टेट से जुड़े प्रीतम सैनी, जिला परिषद के पूर्व सदस्य रामसहाय सैनी, अध्यापक रामनिवास, फतेह सिंह शंभू दयाल सैनी आदि ने कहा कि भागवत कथा में समाज की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। बैठक में बल्लू हलवाई ,पप्पी कैटरर्स, पप्पू मुंशी, दुर्गा लाल, घनश्याम सैनी, दिनेश चिरौली, जमनालाल, मोहर सिंह, भागचंद सैनी, प्रहलाद सैनी, कैलाश चंद रिटा. थानेदार, किशोरी सरपंच आदि ने बताया कि भागवत कथा गंगापुर सिटी में आध्यात्मिक क्षेत्र में इतिहास रचेगी इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी नागरिक भाग लेंगे। बैठक में सैनी माली समाज के लोगों ने तन मन धन से भागवत कथा में सहयोग करने का संकल्प लिया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.