कातिलाना हमलाकर 35 हजार रुपए लूटे:आरोपियों ने सरिये हमला कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

सवाई माधोपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती घायल। - Dainik Bhaskar
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती घायल।

सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कातिलाना हमला कर एक लूट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नानगराम (57) पुत्र रामकुंवार मीणा निवासी भगवतगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में नानगराम ने बताया कि उसका जीजा भरतलाल (56) पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी बिलोपा 21 अक्टूबर को बिलोपा से 12.30 बजे सवाई माधोपुर बैंक में रूपए लेने आया था। उसने इस दौरान बैंक से 35 हजार रुपए निकाले और अपने गांव वापस बाइक से जाने लगा। तभी रास्ते में शाम साढे चार बजे धमूण ठेके के पास भरतलाल पर अंजू मीणा व 2 अन्य लोगों ने चलती बाइक पर सरिये से हमला कर दिया। जिससे भरतलाल गंभीर घायल हो गया।

आरोपी भऱतलाल को अधमरी हालत में छोड़कर उसके 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसी दौरान वह बजरिया से अपने गांव भगवतगढ जा रहा था तो रास्ते मे अपने जीजा भरतलाल को पडा हुआ देखा। जिसके बाद वह उसे सवाई माधोपुर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से भरतलाल को जयपुर रैफर कर दिया। यहां भी भरतलाल की गंभीर हालत को देखते हुए 23 अक्टूबर की रात को जयपुर से दिल्ली रैफर दिया। जहां भरतलाल का गंगाराम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 27 अक्टूबर को भरतलाल को होश आने पर उसने सारी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद नानगराम कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...