शहर सवाई माधोपुर में एसबीआई बैंक शाखा के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्मिक के दोहरे बर्ताव की शिकायत को सवाई माधोपुर के कार्यालय डाकघर अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने इस संबंध में मामले की जांच करते हुए विभागीय स्तर पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि शहर के उक्त पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एक कार्मिक का बर्ताव उपभोक्ताओं के प्रति सही नहीं है। शहर में पोस्ट ऑफिस की एजेंसी लेने वाले एजेंट सहित अन्य ग्राहक भी कार्मिक की कार्यशैली से निराश है। उनका कहना है कि उक्त कार्मिक करीब तीन साल से इसी पोस्ट ऑफिस में कार्य कर रहा है। ऐसे में अब उसका स्थानांतरण किया जाना चाहिए और उनकी जगह किसी दूसरे कार्मिक को यहां पर लगाया जाना चाहिए, जो उपभोक्ताओं से सही तरह से व्यवहार करें। शहर के लोगों ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि इतने लंबे समय से एक ही ऑफिस में कार्य करने वाले उक्त कार्मिक का जिला मुख्यालय से दूर किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में स्थानांतरण किया जाए। वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में भास्कर द्वारा सवाई माधोपुर के कार्यालय डाकघर अधीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कार्मिक के खिलाफ इस मामले में विभागीय स्तर पर जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। डाक विभाग में काम करने वाले हर कार्मिक का कार्य है कि वह पोस्ट ऑफिस में आने वाले उपभोक्ताओं को संतुष्ठ करें तथा उसका व्यवहार सभी उपभोक्ताओं के साथ एक समान हो। यदि लोगों की मांग कार्मिक के स्थानांतरण करने की है तो इस मामले में भी विचार किया जाएगा। विभाग के स्तर पर इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.