बौली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। बीती रात चोरों ने निवाई रोड स्थित एक मार्बल व्यवसायी की दुकान में चोरी की। सुबह 11 बजे जब दुकानदार आया तो वारदात का पता चला। दुकानदार अंसार मोहम्मद ने बताया कि जब वह दुकान पर आया तो पीछे का गेट टूटा हुआ था। दुकान का कुछ सामान गायब था। दुकानदार ने घटना की सूचना बौंली थाना पुलिस को दी। एसएचओ श्री किशन मीणा के निर्देशन में बौली थाना पुलिस ने घटना का जायजा लिया। दुकानदार के अनुसार शातिर चोरों ने पकड़े जाने से बचने के लिए दुकान पर लगा cctv फुटेज स्टोरेज सिस्टम व एलईडी भी पार कर ली। संभवतया चोरों ने दुकान के पीछे स्थित गोदाम की दीवार फांदकर गोदाम में प्रवेश किया व दुकान के पीछे के दरवाजे में सेंध लगाकर कुंडी खोली और दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने गल्ले में रखी नकदी व हजारों का माल पार कर लिया। दुकानदार ने बताया कि नुकसान का वास्तविक आकलन माल संभालने के बाद हो सकेगा।
बहरहाल बौली थाना पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हफ्ते भर में निवाई रोड पर चोरी की दूसरी वारदात होने के बाद दुकानदारों में खासा आक्रोश देखने को मिला है। स्थानीय दुकानदारों ने बौली थाना पुलिस से चोर गिरोह को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने भी स्टाफ को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.