भगवतगढ़ निकटवर्ती ग्राम पंचायत झोपड़ा में गत दिवस बघेरे / वन्य जीव के हमले से दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में भर्ती करवाकर उपचार करवाया गया है। राष्ट्रीय अनु.जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रकोष्ठ लक्ष्मी मीना, गांव की सरपंच गंगा देवी मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद मीणा सहित अन्य ने बताया कि ग्राम झोंपड़ा में मंगलवार को ग्वाले कांकड़ के खेतो में बकरियां चरा रहे थे। अचानक बड़े पीलू के पेड़ की ओट से निकलकर बघेरे/वन्य जीव ने दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में रामबिलास नाथ उर्फ लोडया भाया एवं गोरधन नाथ गंभीर घायल हो गए। दोनों को अन्य ग्वालों ने मिलकर बचाया तथा वन्य जीव को भगाया।
दोनों घायलों का सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। दोनों के सिर में घाव आए हैं। सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बघेरे के गांव के आसपास मूवमेंट से झोंपड़ा गांव के लोगों में डर बना हुआ है। गत वर्ष भी जरख ने एक महिला को घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि वन्य जीव की मूवमेंट कई दिनों से इधर ही है। लोगों ने वन विभाग से भी मोनिटरिंग एवं गश्तकर निगरानी के लिए आग्रह किया है। लोगों ने वन्यजीव के हमले से घायल घायलों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.