ब्राह्मण महापंचायत:त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत से मिले विप्र सेना के कार्यकर्ता

सवाई माधोपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

विप्र सेना की ओर से जयपुर स्थित विद्याधर नगर में 19 मार्च को आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क करने का दौर जारी है। इसी क्रम में विप्र सेना के पदाधिकारियों ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत एवं ब्राह्मण समाज के संरक्षक संजय दाधीच से मुलाकात कर ब्राह्मण महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की।

महंत ने कार्यक्रम के लिए हर तरह से सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य एवं विप्र सेना के संरक्षक सुनील शर्मा (शेरपुर) सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। विप्र सेना जिलाध्यक्ष रितेश भारद्वाज ने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र से 10 बस महापंचायत के लिए जाएगी।

खबरें और भी हैं...