पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पचलंगी के झड़ाया नगर में शिव मंदिर के पास भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। अशोक दास स्वामी ने बताया कि कथा समापन पर हुए हवन में जोड़ों ने आहुतियां दी। इस दौरान गिरधारी लाल पटेल, मनभरी, बंशीधर, मंजू देवी, गोकुल चंद, सावित्री देवी, सहीराम, मामकोर, ईश्वर, अंजू देवी, बद्रीनारायण, कंचन देवी, सुरेंद्र, ममता देवी, राजेंद्र सिंह, इंद्र कंवर, रामकुमार, झुमादेवी, झाबरमल, सरोज देवी आदि शामिल थे।
महाआरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्य शुरू किया गया। भंडारे में श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक राधिका दीदी का श्रद्धालुओं ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान धुडाराम, बजरंग लाल बोहरा, प्रभु देवी, गीता कवर, बीरबल राम, संतरा कंवर, गोपीराम, रामप्रताप, अंकित, मुकेश, अनिल योगी, दिनेश, राकेश, पंच सोना देवी, अनिता, संतोष, मेवा आदि ने सहयोग किया।
कथा में शिव विवाह, झांकी सजाई, बगड़ में आज होगा जागरण
चूड़ी चतरपुरा में चल रही भागवत कथा में शनिवार को जड़ भरत, ध्रुव कुमार के प्रसंग के साथ शिव पार्वती विवाह की कथा हुई। कथा वाचक गिरीश महाराज ने कहा मनुष्य जीवन में जितना मोह रखेगा वह उतना ही कठिनाइयों व विधाओं से घिरता जाएगा। इसके विपरीत जितना त्याग का भाव होगा उसका जीवन उतना ही सरल व सुगम बन जाएगा। इसलिए जीवन में हमेशा त्याग व समर्पण का भाव सर्वोपरि रखना चाहिए।
कथा में शिव पार्वती के विवाह प्रसंग के दौरान भक्त भजनों पर झूमे। कथा के दौरान झांकियां सजाई गई। इस दौरान मुख्य यजमान परमवीर सिंह शेखावत, बाल व्यास अनिल मुरारी, कथावाचक सुभाष जोशी, गोवर्धन कुलहरी, देवीदत्त शर्मा, संतोष शर्मा, संजय वर्मा, भंवर सिंह पटवारी, महेश जोशी, भीमसिंह बडगूजर, सुरेश नुआंवाला, विमल बलारा, रामावतार शर्मा आदि मौजूद थे।
सुंदरकांड पाठ के समापन पर हुई पूजा, आज होगा जागरण
तिराहा बस स्टैंड के निकट अस्थल स्थित ग्राम देवता रूपा दास मंदिर के 361वें वार्षिकोत्सव पर चल रहे अखंड रामायण के पाठ का समापन शनिवार को हुआ। पाठ के समापन पर पवन शर्मा के आचार्यत्व में पूजा की गई। मंदिर चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के तहत रविवार रात को भजनों कार्यक्रम होग। सोमवार को हवन में पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।
जीण माता मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन
गुड़ा ढहर में जीण माता के मंदिर में शनिवार को जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ सरपंच रोहिताश सैनी ने फीता काटकर किया। जीण माता के मंदिर में पूजा अर्चना की बाद भोग लगाया गया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जागरण में कोटपूतली के इंद्राज मासी द्वारा नेहड़ा भजनों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कलाकारों ने नृत्य पेश किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें कांकरिया, गुड़ा ढहर, नेवरी, गुड़ा आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आठ गांव सैनी समाज के अध्यक्ष तेजपाल सैनी, नरेश काकरिया, घासीराम,चौथु राम रजाली, बंशीधर, भादरमल, मनोहर लाल, विक्रम कटारिया, गिरधारी लाल आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.