डीआरएम को पत्र:चूरू-जयपुर के बीच चलने वाली बंद ट्रेनों को शुरू करवाने की मांग की

बिसाऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चूरू-जयपुर के बीच चलने वाली बंद ट्रेनों को शुरू करवाने के लिए अरुणकुमार क्याल ने डीआरएम को पत्र लिखा है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण चूरू-जयपुर के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। पत्र में बताया कि जयपुर सीकर चूरू रेल खंड पर तीन डेमू ट्रेन चलती थी। जिसमें एक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। दो बंद पड़ी हैं।

अब अनलॉक होने के बाद कई ट्रेन वापस शुरू हो गई हैं। इसलिए इन दोनों डेमू ट्रेन को भी शुरू किया जाए। इसके साथ ही बांद्रा गंगानगर अरावली एक्सप्रेस के बिसाऊ स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की है।

खबरें और भी हैं...