रतनगढ़ बाइपास सड़क मार्ग पर बने एक नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने से बने गड्ढ़े से वाहन चालकाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त नाले के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अनुसार सानिवि ने इस सड़क मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण करवाया।
निर्माण के दौरान गंदे पानी की निकासी के लिए दो नाले यह कहकर खुले छोड़ थे कि इनको लोहे के चैंबर से ढंका जाएगा। नालों पर कई बार चैंबर भी लगाए गए। लेकिन, यातायात भार अधिक हाेने कारण चैंबर टिक नही पाए।
खुले नालों से बचने के लिए कई बार वाहन चालक साइड पर बने फुटपाथ से वाहन निकालने लग गए, जिसके कारण फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो कर गड्ढ़े में तब्दील हाे गया।
वार्ड पार्षद कन्हैयालाल मेघवाल, रामलाल ढिंकिया, रामकरण जाट, ओमप्रकाश सिद्ध, शंकरलाल माली, पप्पू सिहाग, मुंशी तेली, मोतीलाल मेघवाल, अशोक धानक आदि ने बताया कि अंधेरे में कई वाहन क्षतिग्रस्त नाले में फंस जाते हैं, जिनसे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है। लोगों ने कहा नाले काे सही नहीं करवाया गया ताे आंदाेलन किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.