अजमेर विद्युत वितरण निगम से संबद्ध श्रमिक संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष कर्मवीर के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग के विभिन्न माध्यम के ठेकों पर रोक लगाने की मांग की। विद्युत निगमों में प्रबंध निदेशक के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को नियुक्त करने, वर्ष 1996 से 2019 तक नियुक्त सहायक प्रथम को राज्य सरकार के समान शैक्षणिक योग्यता के अनुसार निगम में लिपिक बनाने की मांग रखी।
इसके साथ ही कंपनियों में इंटर कंपनी स्थानांतरण की सुविधा देने, इंजीनियर सुपरवाइजर को कनिष्ठ अभियंता का कार्यभार देने सहित अन्य मांगों को उठाया। प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत निगमों के निजीकरण को मजदूर विरोधी बताते हुए ठेका प्रथा को बंद करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर एआरओ सुरेश, मनोज सैनी, जयवीर सिंह, कर्मवीर, महेश पूनियां, भवानीसिंह, सुशील सैनी, सतपाल आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.