पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर में गुरुवार शाम झुंझुनूं रोड चुंगी नाका चौराहे, कबूतरखाना और अडूका स्टैंड पर 253 किलो दूध पिलाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। झुंझुनूं रोड पर युवा विकास मंच के कार्यक्रम में डीएसपी सुरेश शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी व पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला अतिथि थे।
युवक कांग्रेस नेता संजय नूनिया व मंच अध्यक्ष सुरेश कुमावत ने स्वागत किया। संचालन डॉ अशोक अरड़ावतिया ने किया। इस अवसर पर दिनेश पूनिया, डॉ प्रकाश शर्मा, रामसिंह नूनिया, अजीत नेहरा, राजेश स्वामी, जयसिंह कटेवा, संजय चौधरी मौजूद रहे।
कबूतरखाना स्टैंड पर बीसीएमओ डॉ संतकुमार जांगिड़ की मौजूदगी में युवा नेता सुरेन्द्र सैनी, मेहर कटारिया, जिला कांग्रेस सचिव महेश कटारिया, सौरभ शर्मा देवरोड, सुभाष भाम्बू, कपिल कटेवा कासी, सरपंच संदीप सैनी, अश्वनी बसेरा, इकबाल लीलगर, संजय सैनी ने राहगीरों को 101 किलो दूध पिलाया। वहीं अडूका स्टैंड पर पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा की अगुवाई में अजीत नेहरा, अनूप नेहरा, अशोक गाडाखेड़ा ने 51 किलो दूध वितरित करवाया।
रामायण संत्संग चबूतरे पर पंचायत समिति सदस्य पंकज शर्मा के नेतृत्व में दूध महोत्सव मनाया गया। रामकृष्ण मिशन खेतड़ी के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री ईश्वर पाण्डे, ब्राह्मण समाज सेवा समिति खेतड़ी अध्यक्ष प्रदीप सुरोलिया नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया। संतोष शर्मा, वासुदेव तिवाड़ी, संदीप स्वामी, विकास कुमावत, विनोद शर्मा, मोहित सेक्सेना ने सहयोग किया।
मुख्य बाजार में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया के नेतृत्व में दूध पिलाकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर हरीश बुगालिया, भंवर सिंह, प्रशांत शर्मा, भवानी सिंह, दिलीप सिंह, राहुल बुगालिया, भगवानाराम मौजूद रहे।
परसरामपुरा मैन बस स्टैंड पर टीम विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा टीम की ओर से दूध महोत्सव आयोजित हुआ। इस मौके पर बनवारीलाल, पूर्व सरपंच किशनलाल, समाजसेवी सुरेश गुर्जर, वार्ड पंच ग्यारसीलाल, विनोद टेलर मौजूद थे।
बख्तावरपुरा में कपिल राजवीर कटेवा ने चौक में दूध महोत्सव कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। इस दौरान उमेश कटेवा, मुकेश कुमार, संजय कटेवा, सोनू, गौतम शर्मा, अंकित मौजूद थे।
चिराना में युवाओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली
बागोरिया की ढाणी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दूध महोत्सव मनाया गया। राजकिशोर सैनी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नरेंद्र सैनी, डॉ. सुदर्शन सैनी, बाबूलाल सैनी, मोहम्मद इकबाल, डॉ. राजेंद्र कुमावत, बीरबल सैनी, सीताराम, डॉ. मदन लाल सैनी, नरेश सिंह मीणा, अंकित सैनी, बिहारी लाल आदि थे।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.