जिले के एनएच 52 पर दूधवाखारा स्टेशन के सामने चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में टायर व चावल के कट्टे जल गए। हाइवे पर खड़े लोगों ने ट्रक चालक को इशारा कर रूकवाया। सूचना पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने दमकल बुलाकर आग पर पाया। ट्रक चालक ईशवाला हरियाणा निवासी ओमवीर पुत्र बलवीर ने बताया कि वह अम्बाला से ट्रक में चावल भरकर गुजरात जा रहा था। सादुलपुर में ट्रक में ब्रेक का काम करवाया था। सादुलपुर से रवाना होने पर दूधवाखारा स्टेशन के पास पहुंचा। तभी ट्रक में जलने की बदबू महसूस हुई। दूधवाखारा स्टेशन के पास होटल व ढाबे वाले लोगों ने बताया कि ट्रक के टायरों में आग लग गई है। जिससे ट्रक के पीछे की साइड के टायर व कुछ कट्टे चावल के जल गए।
दमकल से पाया आग पर काबू
दूधवाखारा थाना के एचसी शेरसिंह ने बताया कि ट्रक के टायरों में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। चूरू से दमकल नहीं पहुंचने पर सादुलपुर से मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। होटल व ढाबा संचालक कमलेश भाकर, मुकेश भाकर, सोनू शर्मा, जले सिंह, इंद्राज महला, सुरेश शर्मा, सोनू, महावीर शर्मा व महेन्द्र लुहार ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने में सहयोग किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.