टावर संबंधी प्रकरणों का निस्तारण:जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति करेगी टावर संबंधी प्रकरणों का निस्तारण

चूरू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में मोबाइल टावर संबंधी जन शिकायतों, लगाने की अनुमति, नवीनीकरण संबंधी आवेदनों का निस्तारण, अनुमति की अस्वीकृति व शिकायतों तथा अनधिकृत टावरों की जब्ती, हटाने संबंधी शिकायतों का निस्तारण अब जिलास्तरीय टेलीकॉम समिति करेगी। बुधवार को जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की पहली बैठक कलेक्टर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने कहा कि टावरों की अनुमति, अनुमति की अस्वीकृति सहित

विभिन्न प्रकरणों को बैठक में रखकर उसका निस्तारण किया जाए। सदस्य सचिव एडीएम पीआर मीना ने बताया कि समिति की बैठक त्रैमासिक आवृत्ति से की जाएगी। बैठक में एसपी नारायण टोगस, सीईओ सत्तार खार, डिस्कॉम एसई केके कस्वां, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, टीडीएम देवेंद्र महाजन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...