पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दूधवाखारा गांव के सीएचसी में पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत एसीएमएचओ डाॅ. भंवरलाल सर्वा की देखरेख में परिवार कल्याण नसबंदी शिविर लगाया गया, जिसमें नसबंदी शिविर प्रभारी डाॅ. कमल कुमार धानियां के निर्देशन में 07 पुरूष नसबंदी एवं 15 महिला नसबंदी की गई। नसबंदी करवाने वाली महिला को राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति राशि एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। बीसीएमओ डाॅ. अहसान गौरी, बीपीएमओ ओमप्रकाश प्रजापत ने दूधवाखारा गांव के आस-पास लोहसना बड़ा, चलकोई बणीरोतान, लालासर बणीरोतान, सिरसला सेक्टर के आशा सहयोगिनी एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इस शिविर में अधिक से अधिक केस करवाने के लिए प्रेरित किया था।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. अभिलाषा पटीर ने चलकोई बणीरोतान पीएचसी से 05 पुरूष नसबंदी केस को प्रेरित करने में खुद एवं एएनएम मायापती, आशा सहयोगिनी सरोज आशा सहयोगिनी आदि की भूमिका रही। इसी प्रकार दो पुरूष नसबंदी सहित कुल 07 पुरूष नसबंदी की गई।
शिविर में एलएचवी सुलेख बुड़ानियां, एएनएम सीमा एवं सुनीता, डा. अभिलाषा पटीर, संजना बुड़ानियां, आकाश महर्षि, कैलाश बालाण, सुमन, समीर, मुख्यतार, राधेश्याम सोनी आदि ने सहयोग किया। शिविर का संचालन एफआरएचएस के सहयोग से डाॅ. डीके पुरोहित, खालिदा, दलीप कुमार एवं एफडीएस कॉर्डिनेटर मो. हुसैन तंवर ने किया।
पॉजिटिव- अगर जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज उसके बनने की पूरी संभावना है। भविष्य संबंधी कुछ योजनाओं पर भी विचार होगा। कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से टेंशन दूर होगी तथा प्रसन्नता बनी रहेगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.