चूरू रेलवे विद्युतिकरण काम को सीआरएस की हरी झण्डी मिलने के बाद इलेक्ट्रीक ट्रेन दौड़ेगी। इससे यात्रा में समय कम लगेगा और नई ट्रेनों के संचालन से भी यात्रियों को फायदा मिल पायेगा।
कमीश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी आरके शर्मा ने शनिवार को रेल विद्युतिकरण काम का निरीक्षण किया। स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से अधिकारियों के साथ सुबह दस बजे चूरू के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इंधन की खपत को कम और अनावश्यक होने वाले प्रदूषण से बचाने की सरकार की नीति है। उन्होंने कहा कि अब रतनगढ़ से बीकानेर तक इलेक्ट्रीक कार्य को गति दी जाएगी। उसके बाद ही लोगों को इसका फायदा मिल पाएगा।
डीआरएम राजीव श्रीवास्तव सहित रेलवे के अन्य अधिकारी चर्चा के बाद रतनगढ़ के लिए उसी ट्रेन से रवाना हुए। चूरू-रतनगढ़ के बीच 43 किलोमीटर रेल विद्युतिकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीआरएस शर्मा ने आरओबी का भी निरीक्षण किया जाएगा। रतनगढ़ से वापस आते हुए सीआरएस शर्मा रेलवे अधिकारियों सहित इसी ट्रेन में इलेक्ट्रीक इंजन से चूरू आएंगे। इस बीच पावर सप्लाई व ट्रेन की गति आदि की बारीकी से जांच की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचलन प्रबंधक जयप्रकाश व स्टेशन अधीक्षक एसके माथुर सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.