चूरु जिले में नर्सिंग महाविद्यालय के भवन निर्माण की मांग को लेकर रविवार को नर्सिंग स्टूडेंट ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना दिया। धरने पर बैठे स्टूडेंट्स ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले 4 साल से कॉलेज मेडिकल कॉलेज के ही एक भवन में संचालित हो रही है। 4 सत्र बीत जाने के बाद भी अभी तक नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि भी आवंटित नहीं की गई है। जब भी हम विधायक या अन्य मंत्रियों से कॉलेज भवन निर्माण की मांग करते हैं तो वह केवल आश्वासन देकर बात को टाल देते हैं।
स्टूडेंट नर्सेज संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरयूएचएस जयपुर की संगठक कॉलेज पिछले 4 सालों से चूरू जिले में संचालित हो रही है। 4 सत्र पूरे होने के बाद भी कॉलेज का कोई भवन नहीं है। इसके अलावा भवन निर्माण के लिए भूमि भी आवंटित नहीं की गई है। 4 साल से कॉलेज मेडिकल कॉलेज के एक भवन में संचालित हो रही है। महाविद्यालय निर्माण की बात को लेकर कई बार विधायक और सरकार के मंत्रियों को इससे अवगत करवाया। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर पर एक दिवसीय धरना दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.