ओपन इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर पदक जीतने पर खिलाड़ी का सम्मान किया गया। खिलाड़ी नन्ही ने 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण भी जीता है। खिलाड़ी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की एमए फिजिकल एजुकेशन की छात्रा है। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फाउंडर चेयरमैन डॉ. जोगेंद्र सिंह ने 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर खिलाड़ी का सम्मान किया। उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय के चांसलर व चेयरमैन डॉ. राकेश शेहरावात ने बताया कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की तरफ से खिलाड़ियों को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कई प्रकार की सुविधा खिलाड़ियों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नन्ही को ट्रेनिंग के लिए एडवांस कोच जैमी वेस्ट अमेरिका से ऑनलाइन कोचिंग के लिए अनुबंधित किया हुआ है। जिसके चलते उसके प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.