हस्ताक्षर अभियान:पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया

चूरू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारियों ने नई सड़क स्थित खेमका पेट्रोल पंप हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया तथा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की। इस दौरान पदाधिकारियों ने अभियान के तहत

लोगों से हस्ताक्षर भी करवाए। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ निवर्तमान प्रदेश सह संयोजक डॉ. महेश शर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ सह संयोजक मुस्ताक खान, इंटक प्रदेश सचिव पुष्करदत्त शर्मा, पीएचडी इंटक अध्यक्ष संजय गुर्जर, जिला महामंत्री अयूब खान, विजेंद्रसिंह, बाबूलाल गहलोत, बाबूलाल सैनी, फूलाराम आदि थे।

खबरें और भी हैं...