एक वायल से लगाए 11 डोज:जिले को 27650 डोज मिले थे, लगाए 30137, एक वायल से लगाए 11 डोज

चूरू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले को वैक्सीन के 27650 डोज चूरू को मिले थे, बुधवार को इन्हीं डोज से 30137 लोगों को टीका लगाया गया। आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि एक वायल में अमूमन 10 डोज का प्रावधान है, जबकि इससे 11 से 12 तक लगाए जा सकते हैं। विभाग ने वेस्टेज शून्य रखते हुए 2487 डोज अधिक लगाए। बुधवार को जिले में 141 केंद्रों पर 18 से 44 आयु के 16349 को पहला एवं 287 को दूसरा डोज लगाया। 45 से 59 आयु के 950 को पहला एवं 9480 को दूसरा डोज लगाया गया।